नवरात्र पर भी कोरोना का काला साया, 25 से 2 अप्रैल तक चलेंगे नवरात्र

पी. चंद, शिमला |

कल से मां भगवती के नवरात्र शुरू हो रहें है। नवरात्र हिन्‍दुओं के प्रमुख पर्वों में से एक हैं। चैत्र नवरात्र  के साथ ही हिन्‍दू नव वर्ष की भी शुरुआत होती है। नवरात्रि में मां भगवती के नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाती है। इस बार चैत्र नवरात्र 25 मार्च 2020 से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेंगे। 2 अप्रैल राम नवमी के नवरात्र का परायण हो जाएगा। कारोना के चलते इस बार नवरात्र फीके फीके नज़र आ रहे है। प्रदेश के शक्तिपीठ व अन्य देवालय बन्द है। जिससे नवरात्र की रौनक खत्म हो गई है।

चैत्र नवरात्र इस तरह रहेंगे-

25 मार्च 2020, नवरात्रि का पहला दिन, प्रतिपदा, कलश स्‍थापना, चंद्र दर्शन और शैलपुत्री पूजन।

26 मार्च 2020,नवरात्रि का दूसरा दिन, द्व‍ितीया, बह्मचारिणी पूजन।

27 मार्च 2020,नवरात्रि का तीसरा दिन, तृतीया, चंद्रघंटा पूजन.

28 मार्च 2020,नवरात्रि का चौथा दिन, चतुर्थी, कुष्‍मांडा पूजन।

29 मार्च 2020,नवरात्रि का पांचवां दिन, पंचमी, स्‍कंदमाता पूजन।

30 मार्च 2020, नवरात्रि का छठा दिन, षष्‍ठी, सरस्‍वती पूजन।
31 मार्च 2020,नवरात्रि का सातवां दिन, सप्‍तमी, कात्‍यायनी पूजन।

1 अप्रैल 2020,नवरात्रि का आठवां दिन, अष्‍टमी, कालरात्रि पूजन, कन्‍या पूजन।

2 अप्रैल 2020,नवरात्रि का नौवां दिन, राम नवमी, महागौरी पूजन, कन्‍या पूजन, नवमी हवन, नवरात्रि पारण।