Follow Us:

ऊना: कर्फ्यू की बीच चोरों ने रविदास मंदिर के दान पात्र को किया साफ

रविंद्र, ऊना |

ऊना में अज्ञात शातिरों ने संतोषगढ़ गुरु रविदास मंदिर के दान पात्र पर हाथ साफ कर दिया है। मंदिर दान पात्र में हजारों की नकदी थी। वारदात को चोरों ने बुधवार रात को अंजाम दिया है। गुरु रविदास सभा संतोषगढ़ ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है, जिसके बाद पुलिस ने भी आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से जिला में भी कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू का माहौल चल रहा है। बुधवार रात को संतोषगढ़ के ऐतिहासिक गुरु रविदास मंदिर में शातिर चोरों ने इसी बात का फायदा उठाकर मंदिर में दस्तक देकर यहां रखे दान पात्र पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने दान पात्र से तकरीबन 20 हजार रुपये की नकदी को उड़ाया है। वारदात का पता सुबह चला जब मंदिर में प्रतिदिन की तरह साफ सफाई के लिए सेवादार पहुंची थी।

सूचना मंदिर कमेटी के प्रधान बलवीर सिंह बबलू को दी। मंदिर कमेटी ने संतोषगढ़ पुलिस चौकी अवगत करवाया, जिसके बाद पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रधान बलवीर सिंह ने बताया कि मंदिर का दान पात्र फरवरी माह के शुरुआती दिनों में खोला गया था। अब उसमें तकरीबन 20 हजार रुपये का चढ़ावा तो होने की संभावना है। डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।