Follow Us:

हमीरपुर में अब पशुपालन और वन विभाग भी देंगे आवश्यक सेवाएं

नवनीत बत्ता |

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने हमीरपुर जिला में कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत पशुपालन विभाग और वन विभाग की सेवाएं प्रदान करने संबंधी आदेश पारित किए हैं। इसके अतिरिक्त 26 मार्च, 2020 को जारी शराब ठेके खुले रहने संबंधी पूर्व आदेशों को वापस ले लिया गया है।

वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कर्फ्यू के दौरान गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए दानी लोगों से कोरोना रिलिफ फंड में पैसा जमा की अपील की है। इच्छुक दानी बैंक खाते में दान की राशि निम्न पते में जमा करवा सकते हैं। साथ ही दानी लोग दान राशि की सूचना Whatsaap द्वारा इस नंबर पर दें- 9418065366

खाता धारक- उपायुक्त कांगड़ा
खाता नंबर – 050001000880
IFSC कोड -ICIC0000500
बैंक- ICICI धर्मशाला

इसके साथ ही डीसी कांगड़ा ने आपातकालीन स्थिति में दवाओं की होम डिलेवरी के लिए मेडिकल स्टोर के नंबर जारी किए हैं। आप अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर के Whatsaap नंबर पर दवाओं का ऑर्डर दे सकतें हैं। इन नंबरों पर करें दवाओं का ऑर्डर-