Follow Us:

सिरमौर: भीड़-भाड़ की जगहों पर गोबर लॉग्स से पर्यावरण और बेक्टीरिया भगाने का प्रयास

नवनीत बत्ता |

कोरोना को देखते हुए प्रदेश में कर्फ्यू है। इसके चलते सिरमौर में सुबह जो 3 घंटो की ढील दी जाती है उसमे सब्जी और फल आदि के लिए चौगान में काफी भीड़ हो जाती है। इसीलिए यहां के क्षेत्र को बेक्टीरिया मुक्त करने के उदेशीय से पशु पालन विभाग सिरमौर ने यहां पर गौ शाला में बनाये गोबर लॉग्स को जलाने का काम शुरू किया है। इससे जहां वातावरण शुद्ध होगा वहीं पर कई बेक्टीरिया भी इससे नष्ट होंगे।

विभाग प्रतिदिन यहां पर सुबह गोबर लॉग्स को जलाएगा। इस का शुभारम्भ आज से चौगान में किया गया। सहायक उप निदेशक प्रसार  पशुपालन सिरमौर डॉ नीरू शबनम ने बताया कि प्राचीन काल में ग्रामीण इलाकों में वातावरण शुद्धता के लिए गोबर के उपले जलाये जाते थे और इसका वैज्ञानिक आधार भी है। इसीलिए विभाग ने आज से नाहन में भीड़ वाले क्षेत्र में गोबर से बने गोबर लॉग्स जलाने शुरू किये हैं ताकि वातावरण में बेक्टीरिया और अन्य वाइरस इससे समाप्त हो सकें।