अपने जेब खर्च से 835 रुपए दान करने वाली ऊना की टक्का निवासी 9 वर्षीय मन्नत सिंह से डीसी ऊना मिलने पहुंचे। नवमी के अवसर पर उन्होंने घर जाकर मन्नत का कन्या पूजन किया और उसे चुनरी भेंट की। डीसी ने मन्नत को प्रसाद भी दिया। जब संदीप कुमार घर पहुंचे तो घर पर मन्नत की मम्मी ममता देवी भी साथ रहीं।
डीसी ने मन्नत से काफी देर तक बात की और कोरोना के विरुद्ध दिए अपने जेब खर्च से दान में दिए धन के लिए आभार जताया। संदीप कुमार ने कहा कि आज सभी लोग कोरोना से लड़ाई के लिए अपने स्तर पर सहयोग कर रहा है, जिसके लिए जिला प्रशासन सभी का धन्यवादी हैं।
कमरे के बाहर भी लगाया था हाथ धोने का पोस्टर
उपायुक्त जब घर पहुंचे तो मन्नत ने हाथ धोने का संदेश देने वाला अपने हाथ से बना पोस्टर लगा रखा था। इसे देखकर संदीप कुमार बहुत प्रभावित हुए और कहा कि आज व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि कोरोना से बचाव में हाथों की सफाई जरूरी है। याद रहे कि मन्नत अपनी जेब खर्च को बचाकर डीसी ऊना को कोरोना से लड़ने के लिए 835 रुपये फंड दिया है।