Follow Us:

फोन के माध्यम से पाएं रेडियो थैरेपी एवं ऑन्कोलॉजी से संबंधित चिकित्सा परामर्शः DC हमीरपुर

कमल कृष्ण |

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के अन्तर्गत जिला निवासी और प्रवासियों की सुविधा के लिए इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय (आईजीएमसी) शिमला के विकिरण चिकित्सा (रेडियो थैरेपी) और कर्क रोग विज्ञान (ऑन्कोलॉजी) विभाग द्वारा दूरभाष के माध्यम से परामर्श सेवाएं आरंभ की गयी हैं। इन रोगों से संबंधित जिला में रहने वाले रोगियों को आईजीएमसी, शिमला जाने से बचना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी इन चिकित्सा सेवाओं की जरूरत पड़ती है तो वे संबंधित चिकित्सा अधिकारी से दूरभाष के माध्यम से परामर्श ले सकते हैं। इसके लिए दैनिक आधार पर चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। सोमवार को डॉ. मनीष गुप्ता (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष) से मोबाइल नंबर 94184-55673, मंगलवार और शुक्रवार को डॉ. विकास फोतेदार (एसोसिएट प्रोफेसर) से मोबाइल नंबर 94184-90779, वीरवार व शनिवार को डॉ. सिद्धार्थ वत्स (एसोसिएट प्रोफेसर) से मोबाइल नंबर 94184-58100, बुधवार को डॉ. पूर्णिमा ठाकुर (सहायक प्रोफेसर) से मोबाइल नंबर 82196-68548 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त मेडीकल ऑन्कोलॉजी के लिए किसी भी दिन डॉ. प्रवेश धीमान (सहायक प्रोफेसर) से 82194-29279 पर तथा दर्द एवं उपशामक देखभाल (पेन एण्ड पैलेटिव केयर) के लिए डॉ. विनय सौम्या (सहायक प्रोफेसर) से उनके मोबाइल नंबर 94180-70350 पर किसी भी दिन सम्पर्क किया जा सकता है।