Follow Us:

सरकारी स्कूल में बुलाकर किताब में देने का फरमान, स्कूल को पड़ सकता है महंगा

नवनीत बत्ता |

हमीरपुर जिला के एक सरकारी स्कूल में आज कुछ बच्चे जब स्कूल को जाते हुए दिखाई दिए तो सभी जगह पर चर्चा का विषय बन गया और  हैरानी इस बात की है की  पूरे देश में क्रोना वायरस के बीच में यह बच्चे स्कूल की वर्दियां डाल कर कहां जा रहे हैं ।कोरोना वायरस के चलते हिमाचल के स्कूल, कॉलेज और आईटीआई समेत अन्य शिक्षण संस्थान बंद हैं, लेकिन बड़सर के एक सरकारी स्कूल के विद्यार्थी शनिवार को वर्दी पहने बैग लेकर स्कूल पहुंच गए। सामाजिक दूरी और मास्क व सैनिटाइजर का भी ख्याल नहीं रखा गया। शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर अभिभावकों ने सवाल उठाए हैं और सरकार से मामले की जांच की मांग उठाई है।

 शनिवार को जिले के एक हाई सरकारी स्कूल में यह मामला सामने आया है। जब उन बच्चों से पूछा गया कि आप कहां से आ रहे हो तो विद्यार्थियों ने बताया कि हमें स्कूल में किताबें लेने के लिए बुलाया गया था। स्कूल से किताबें लेकर घर जा रहे हैं। पूरे प्रदेश में स्कूल व कालेज लॉकडाउन के चलते बंद हैं तो ऐसी कौन सी मजबूरी हो गई कि स्कूल प्रशासन को किताबें लेने के लिए बच्चों को बुलाना पड़ा?  वह सारे मामले को लेकर एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया है और वह मामले में जांच पड़ताल कर कर ही अगली कार्रवाई करेंगे।