वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए देश भर के चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस और सफाई कर्मचारी योद्धाओं की तरह अपने-अपने मोर्चों पर डटे हुए हैं। इन योद्धाओं के साथ सहयोग करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
गोविंद सिंह ने कहा कि इन कोरोना वारियर्स के लिए प्रदेश सरकार हर सुविधा प्रदान करने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। मनाली में राधा एनजीओ के माध्यम से कूड़ा संयंत्र केंद्र में कार्य कर रहे सात कर्मचारियों को सुरक्षा किट प्रदान करने के बाद गोविंद सिंह ने कहा कि आपात परिस्थिति में भी कोरोना वारियर्स पूरे समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी मनाली को स्वच्छ व सुंदर रखने के लिए राधा एनजीओ के कर्मचारी भी सराहनीय कार्य कर रहे हैं।