ऊना: कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज, छुपाई थी जानकारी

डेस्क |

ऊना में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सेक्शन 307 के तहत इस युवक पर मामला दर्ज हुआ है जो पिछले कल पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही अभी तक जमात के कुल 3 लोगों पर मामला दर्ज हो चुका है जिन्होंने अपनी जानकारी छुपाई थी। एसपी ऊना अभी तक 250 लोगों को चिन्हित किया है जो जमात या कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए थे।  

याद रहे कि अभी तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 34 केस आ चुके हैं इसके साथ ही कई मरीज़ ठीक भी हो रहे हैं। सरकार ने 3 मई तक कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए हैं औऱ 20 तारिख़ तक कुछ रिवायत मिल सकती है। निजी वाहनों को केवल आवश्यक रूप से अस्पतालों का दौरा करने और आवश्यक सेवाओं के रखरखाव के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाएगी।