Follow Us:

कुल्लू: लॉकडाउन के दौरान बागवानों के मार्गदर्शन के लिए उद्यान विभाग ने जारी किए हैल्पलाइन नंबर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

लॉकडाउन के दौरान कुल्लू जिला में फल, फूल और मशरूम उत्पादन तथा मधुमक्खी पालन से जुड़े किसानों-बागवानों की सुविधा एवं मार्गदर्शन के लिए उद्यान विभाग ने कई कदम उठाए हैं। बागवानों की किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए विभाग ने जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर हैल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जिला के बागवान इन हैल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करके अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।

उद्यान विभाग के उपनिदेशक कार्यालय के विषय वाद विशेषज्ञ डॉ. उत्तम पराशर ने बताया कि आवश्कता पड़ने पर जिला का कोई भी बागवान सीधे उनके मोबाइल नंबर 94180-47417 या उद्यान विकास अधिकारी डा. बिंदू शर्मा के मोबाइल नंबर 94594-06781 पर संपर्क कर सकता है। इसके अलावा कुल्लू ब्लॉक के बागवान डॉ. प्रेम शर्मा के नंबर 94597-91175, नग्गर ब्लॉक के डा. विनय भारद्वाज 86270-33228, बंजार खंड के डॉ. रामनाथ ठाकुर 94180-87822, आनी खंड के डॉ. किशोरी लाल कटोच 80917-62620, निरमंड खंड के डॉ, हुमेंद्र ठाकुर 70187-21321 और भुंतर-मणिकर्ण के बागवान उद्यान विकास अधिकारी डॉ. भीष्म ठाकुर के मोबाइल नंबर 94184-23990 पर संपर्क कर सकते हैं।

डॉ. पराशर ने बताया कि अगर किसी बागवान की फसल को कोई रोग लग रहा है तो वे पौधे की फोटो संबंधित अधिकारी को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजकर भी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने जिला के बागवानों से उद्यान विभाग के हैल्पलाइन नंबरों का लाभ उठाने की अपील की है।