वैश्विक बीमारी कारोना के बीच सफाई कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर शहर को साफ सुथरा रखने का काम कर रहे हैं। इनको कोरोना वॉरियर की संज्ञा दी गई है। इसके चलते हिमाचल प्रदेश सरकार ने इनको 50 लाख का बीमा करने की घोषणा की है। यदि कोई कर्मी अपना काम करते हुए बीमारी की चपेट में आता हैं और उसकी मौत होती है उस स्तिथि में उनको 50 लाख दिया जाएगा। इसके अलावा शिमला के सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया जा रहा है।
इसी कड़ी में इनके कामों की सराहना करते हुए शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने आज शिमला के 40 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही इनको 3000 रुपये देने की भी घोषणा की। सरवीण चौधरी ने बताया कि सफाई कर्मी असली वॉरियर हैं। जो इस संकट की घड़ी में जब समूचा देश घरों के अंदर बंद है ऐसे में सफाई कर्मी सफाई कर रहे हैं और लोगों की गंदगी उठा रहे हैं। शिमला को 5 जोन में बांटा गया है उसी आधार पर सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा जा रहा है।