मुख्य सचेतक नरेंद्र बराग्टा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाक़ात की। बराग्टा ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि किसानों के हुए नुकसान का सरकार जल्द से जल्द आकलन करने का आदेश जारी करे। इसके बाद किसानों को हुए नुकसान का बरपाई की जा सके।
बराग्टा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि किसानों का ऋण वसूली पर फ़िलहाल रोक लगाई जाए। इसके साथ ही बागवानों को अन्य राहत देने पर भी सरकार विचार करे। बराग्टा ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में ज्यादा संख्या में CA स्टोर्स और जगह जगह प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए प्रभावी क़दम उठाने की मांग की। शिमला के पराला में स्वीकृत सीए स्टोर और प्रोसेसिंग प्लांट को लगाने के लिए प्रक्रिया में गति लाने की मांग की है ताकि बागवानों को इसका लाभ जल्द मिल सके।