कुल्लू जिला प्रशासन ने कोविड-19 संकट को ध्यान में रखते हुए शहर में लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर लगे पेयजल नलों को पूरी तरह से सुरक्षित कर दिया है। इन नलों की खास बात यह है कि यह नल हाथ से नहीं बलकि पांव से खुलेंगे जिससे लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का कोई खतरा नहीं है। पैर से खुलने वाले इन नलों की शुरूआत क्षेत्रीय अस्पताल के समीप सर्कुलर रोड़ पर स्थापित सार्वजनिक नलों से की गई है। अब लोग शहर के सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए नलों में बिना किसी भय के पानी पी सकते हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने बताया कि यह नल पुरी तरह से सुरक्षित हैं। इन नलों से लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का कोई खतरा नहीं है। उनहोंने बताया कि पैर से खुलने वाले इसी प्रकार के नल शहर के अन्य स्थानों पर भी स्थापित किए जाएंगे। डीसी ने लोगों से इन नलकों में कपड़े न धोने और पानी का दुरूपयोग न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला को कोरोना मुक्त बनाकर इसे ग्रीन जोन में बनाए रखने के लिए एक-एक व्यक्ति के ईमानदार प्रयासों व सहयोग की आवश्यकता है।