हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन 4.0 का असर अभी से ही दिखने लगा है। अब प्रदेश के स्कूलों में 18 मई से लेकर 31 मई तक स्कूल बंद रहेंगे। यानी की जो ऑनलाइन स्टडी चल रही थी वे पूरी तरह बंद रहेगी और बच्चों को अवकाश रहेगा। शिक्षा विभाग की ओर से इसमें नया रोडमैप बना है औऱ इसे गर्मियों को छुट्टियां बताकर स्कूल बंद रखने की अधिसूचना जारी हुई है।
लिहाज़ा, 31 मई तक स्कूल बंद रखने के बाद विभाग आगामी दिनों में स्कूल शुरू करने के निर्णय ले सकता है। उम्मीद लगाई जा रही है कि अगर 18 मई से लेकर 31 मई तक प्रदेश में कोरोना की स्थिति सही रही तो 1 तारिख़ से स्कूल शुरू हो सकते हैं। लेकिन अभी तक ऐसा कोई बयान और अधिसूचना जारी नहीं हुई है कि 1 तारिख को स्कूल शुरू होंगे। ये सब 18 से 31 मई तक जो पीरियड है उसपर निर्भर करता है। हो सकता है स्थिति गंभीर होने पर बंद होने के आदेश आगे बढ़ जाएं।