Follow Us:

GST काउंसिल का फैसला, सिर्फ 50 चीजों पर लगेगा 28 फीसदी GST

समाचार फर्स्ट |

जीएसटी काउंसिल की 23वीं बैठक गुवाहाटी में हुई। काउंसिल इस बैठक में यह फैसलान लिया गया है कि सिर्फ 50 वस्तुओं को ही 28 फीसद के जीएसटी स्लैब में रखा जाए। साथ ही 170 वस्तुओं को 18 फीसद के जीएसटी दायरे में रखा जा सकता है। हालांकि काउंसिल के इन फैसलों का औपचारिक ऐलान होना अभी बाकी है।

काउंसिल ने क्या किया फैसला:

जीएसटी काउंसिल ने शुक्रवार की अहम बैठक में एक बड़ा फैसला करते हुए कहा कि अब सिर्फ 50 वस्तुएं ही जीएसटी की 28 प्रतिशत स्लैब में रहेगी। मौजूदा समय में इसमें सिर्फ 227 वस्तुएं शामिल हैं। इसके अलावा 150 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी की दरों में संशोधन किया गया है। वहीं काउंसिल ने कुछ वस्तुओं पर जीएसटी की दर 28 फीसद से घटाकर 18 फीसद करने का फैसला किया है। हालांकि इससे सरकार को सालाना 20,000 करोड़ रुपए की राजस्व हानि होने का अनुमान भी जताया गया है।

इन वस्तुओं पर घटाई गई टैक्स की दर:

जीएसटी काउंसिल की बैठक में चॉकलेट, वाशिंग पाउडर, डिटर्जेंट, ग्रेनाइट, शैंपू, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, सेविंग क्रीम जैसी करीब पौने दो सौ वस्तुओं पर जीएसटी की दर को 28 फीसद से घटाकर 18 फीसद करने का फैसला लिया गया है।