विश्व में कोरोना वायरस की महामारी निरंतर बढ़ती ही जा रही है। अब तक इससे संक्रमित लोगों की संख्या दुनिया भर में बढ़कर 72 लाख के करीब पहुंच गई है जबकि करीब 4.06 लाख लोग कालकवलित हो चुके हैं। राहत की बात यह भी है कि पूरे विश्व में इस महामारी से अब तक 34.61 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं।
अमेरिका की जॉन हॉपकिंग्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र के जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 70 लाख 07 हजार 948 लोग संक्रमित हो चुकें हैं और 4 लाख 02 हजार 709 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोविड-19 से अमेरिका में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। अमेरिका में इस वायरस से मरीजों की संख्या 20 लाख को पार कर चुकी है, जबकि 1.12 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्रिटेन दूसरे और ब्राजील तीसरे स्थान पर है। वहीं, भारत, रूस और पेरू जैसे देशों में भी मरने वालों की संख्या बढ़ रही है।