Follow Us:

पुणे यूनिवर्सिटी का फरमान, शाकाहारी हैं तभी मिलेगा गोल्ड मेडल

समाचार फर्स्ट |

पुणे यूनिवर्सिटी में किसी स्टूडेंट का शाकाहारी या मांसाहारी होना यह तय करेगा कि उसे गोल्ड मेडल मिलेगा या नहीं। दरअसल सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी ने एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें कहा गया है कि यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडल उन्हीं लोगों को मिलेगा जो शाकाहारी हैं।

जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी द्वारा जारी सर्कुलर में 10 शर्तें रखी गईं हैं। यह शर्तें महर्षि कीर्तंकर शेलार मामा गोल्ड मेडल के लिए पात्र हैं। शर्तों के अनुसार स्टूडेंट का इसके लिए शाकाहारी होना अनिवार्य है साथ ही वह योग, प्राणायाम करता हो इसके अलावा नशे से दूर रहता हो।

सर्कुलर जारी होने के बाद छात्रों ने इसका विरोध किया है। बता दें कि 2014 में पुणे विश्वविद्यालय का नाम बदलकर सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय रख दिया गया था जिसके बाद यहां पर श्रीमती सरस्वती रामचंद्र शेलार स्वर्ण पदक देने की घोषणा की गई थी।