Follow Us:

NGT का निर्देश, एक दिन में 50 हजार लोग ही कर सकेंगे वैष्णो देवी के दर्शन

समाचार फर्स्ट |

माता वैष्णो देवी के दरबार में अब एक दिन में 50 हजार श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये आदेश जारी किया है। NGT ने  वैष्णो देवी दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी तादाद को देखते हुए कदम उठाया है।  NGT ने कहा है कि अगर दर्शन करने के लिए 50 हजार से ज्यादा लोग होते हैं तो उन्हें अर्द्धकुंवारी या फिर कटरा पर ही रोक दिया जाएगा। एनजीटी का कहना है कि वैष्णो देवी के दरबार में 50 हजार लोगों की ही क्षमता है और अगर इससे ज्यादा लोगों को वहां जाने की अनुमति दी जाती है तो वो खतरनाक हो सकता है । ये आदेश सोमवार से लागू हो गया है

NGT ने अपने आदेश में ये भी कहा कि वैष्णो देवी में पैदल चलने वालों और बैटरी से चलने वाली कारों के लिए जो नया रास्ता बनाया गया है, उस रास्ते पर घोंड़ों और खच्चरों को ना ले जाया जाए। इसके अलावा बढ़ते प्रदूषण के चलते वैष्णो देवी में किसी भी तरह के नए निर्माण पर रोक लगा दी गई है। हालांकि कंस्ट्रक्शन पर किसी तरह की कोई रोक नहीं लगाई गई है। NGT ने श्राईन बोर्ड के अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया है कि, कटरा शहर में सड़कों और बस स्टॉप पर थूकने वालों पर 2,000 रुपये का जुर्माना पर्यावरण मुआवजा भी लगाया जाए

आपको बता दें कि NGT ने ये आदेश उस याचिका की सुनावई पर जारी किया  है, जिसमें याचिकाकर्ता ने जम्मू स्थित वैष्णो देवी मंदिर परिसर में घोड़ों और खच्चरों के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की थी। याचिकाकर्ता ने तीर्थयात्रियों और सामान को कटरा से वैष्णो देवी मंदिर तक ले जाने के लिए घोड़ों, खच्चरों  के अंधाधुंध इस्तेमाल के कारण होने वाले प्रदूषण और जन स्वास्थ्य के खतरे पर चिंता जताई थी। वहीं  उम्मीद की जा रही है कि 40 करोड़ रुपये की लागत से बना नया रास्ता 24 नवंबर तक श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा ।