कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कांगड़ा में दो नए मामले सामने आए है। पहला मैकलोडगंज की 26 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जो दिल्ली से 23 जून को लौटी थी। ये युवती तिब्बतियन रिसैप्शन सैंटर में संस्थागत क्वारंटाइन थी। युवती को कोविड केयर सैंटर डाढ शिफ्ट किया जा रहा है। दूसरा मामला मैक्लोडगंज में ही 60 वर्षिय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसे धर्मशाला शिफ्ट किया गया है। कांगड़ा में अब कोरोना के कुल 282 और एक्टिव केस 93 हो गए है।
वहीं, कोरोना के 17 लोगों ने मात दी है। इनमें पहला निवासी थुरल 59 साल औऱ दूसरा निवासी गगल 58 साल, तीसरा धर्मशाला 52 साल, चौथा पंचरुखी 26 साल, पांचवा निवासी देहना 29 साल महिला, छठा 27 साल भुनकर, भुलाना से है। ये सभी डीसीसीसी बैजनाथ में थे
वहीं, 43 साल की महिला निवासी जयसिंहपुर औऱ 19 साल की युवती निवासी तेहमपुर, 32 साल पुरुष निवासी धीरा, 40 साल का पुरुष, 35 साल की महिला और 6 साल का बच्चा निवासी फतेहपुर, 19 साल का युवक निवासी ज्वाली, 30 साल के पुरुष निवासी बनखंडी, 27 साल की युवती निवासी धर्मशाला, 49 साल का व्यक्ति निवासी राख। इन सभी लोगों को अगले 7 दिनों के लिए घर में रहने की सलाह के साथ छुट्टी दे दी गई।