कोटखाई गुड़िया रेप मर्डर मामले में कोटखाई थाने में सूरज की हत्या मामले में हिरासत में चल रहे आईजी जैदी समेत 8 पुलिसकर्मियों के वॉयस सैंपल लेने के लिए सीबीआई ने शिमला सीजेएम कोर्ट में अर्जी लगाई थी। जिस पर आज बचाव पक्ष ने जबाव दाखिल किया है। कोर्ट ने अब इस मामले की सुनवाई 17 नवंबर को रखी गई है। जिसमें दोनों पक्षों के बीच बहस होगी।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने मोबाइल ट्रेकिंग और मौके पर मिले साक्ष्य के आधार पर हिरासत में लिया था। अब सीबीआई वॉयस सैंपल लेकर मिलान करने की सोच रही है यही वजह है कि शायद सीबीआई ने वॉयस सैंपल लेने की मांग की है।