Follow Us:

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 38 मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1 हजार 992

पी. चंद, शिमला |

जिला सोलन में कोरोना का कहर निरंतर बढ़ ही रहा है। आज एक बार फिर सोलन में कोरोना का बम फूट गया है। यहां कोरोना के एक साथ 31 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 503 हो गई है। इनमें से 342 एक्टिव केस हैं।

इसके अलावा जिला चंबा में भी कोरोना के 7 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिससे यहां संक्रमितों की संख्या 93 हो गई है। इनमें से 27 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा कुल्लू में एक व्यक्ति ने कोरोना को मात दी है।

प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ने के साथ 1 हजार 992 हो गई है। इनमें से 818 एक्टिव केस हैं जबकि अबतक कुल 1 हजार 146 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इस समय 342 एक्टिव केस के कारण नंबर-1 पर जिला सोलन पहुंच गया है। दूसरे नंबर पर 154 एक्टिव केस के कारण सिरमौर चल रहा हौ और तीसरे नंबर 75 केस के कारण जिला कांगड़ा है। इसके अलावा शिमला में एक्टिव मामलों का संख्या 66 है और मंडी में 45 और ऊना में 44 एक्टिव मामले हैं।

देखें हर जिले की रिपोर्ट