गुड़िया मामले से जुड़े जेल में सूरज की हत्या मामले में गिरफ्तार एसपी डीडब्लयू नेगी को सीबीआई दिल्ली ले गई है। अब 20 नवंबर तक सीबीआई नेगी से दिल्ली में पूछताछ करेगी और सोमवार को एक बार फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि पूछताछ के बाद सीबीआई नेगी के पुलिस रिमांड की मांग कर सकती है। वहीं, पूछताछ के बाद सीबीआई कई औऱ गिऱफ्तारियां भी कर सकती है। अब 72 घंटों के भीतर नेगी के सस्पेंड किये जाएंगे और सीबीआई की आगामी कार्रवाई पर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।
बता दें कि इससे पहले भी आईजी जैदी समेत आठ पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया था और पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई थी। दिल्ली में हुई कार्रवाई के बाद से सभी पुलिसवाले न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। अब देखना ये होगा कि नेगी को लेकर सीबीआई क्या नये पत्ते खोलती है।