मंडी शहर के साथ लगती दो पंचायतों सनयारड़ और टिल्ली केहनवाल के अधिकांश गांवों के लोग मंडी सुंदरनगर मार्ग पर मंडी से 4 किलोमीटर दूर चडयारा में सुकेती नदी किनारे शवों को प्राचीन समय से जलाते आ रहे हैं। मगर यहां पर बार-बार मांग के बावजूद भी शमशान घाट का निर्माण नहीं किया जा रहा है। उल्टे वहां पर शव जलाने से रोका जाता है।
जिला परिषद सदस्य सावित्री देवी ने कहा किइस बारे में वह लगातार पिछले चार सालों से प्रशासन से आग्रह करती आ रही हैं कि शमशानघाट का निर्माण किया जाए मगर इसे शुरू नहीं गया। इस मामले का जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक में भी मुद्दा उठाया गया था। वहां भी प्रशासन ने इसका निर्माण जल्द शुरू करने की बात की थी मगर वह वायदा भी पूरा नहीं हुआ।
जिला परिषद सदस्य ने कहा कि शमशानघाट की जगह पर अतिक्रमण किया जा रहा है। इसका रास्ता रोका जा रहा है। मगर प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं। अब यदि प्रशासन ने इसका काम जल्द शुरू नहीं किया तो आंदोलन करने के अलावा और कोई चारा नहीं होगा। जिला परिषद सदस्य ने सरकार और प्रशासन से इस दिशा में जल्द कदम उठाने का आग्रह किया है।