हिमाचल चुनावों के बाद राहुल गांधी अब गुजरात में सक्रिय हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार जीएसटी और नोटबंदी को लेकर घेराव करने वाले राहुल गांधी ने अब एक नई रणनीति बनाई है। गुजरात विधानसभा चुनावों में राहुल अब रोज सुबह मोदी से एक सवाल पूछेंगे। बता दें कि राहुल आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं।
राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर में दर्शन के बाद चुनावी प्रचार शुरू करेंगे। मंदिर में दर्शन करने के बाद राहुल सोमनाथ, अमरेली एवं भावनगर जिलों का दौरा करेंगे। इससे पहले बीते मंगलवार को राहुल ने एक फिर शायराना अंदाज में मोदी से अमित शाह के बेट जय शाह और रफेल डील को लेकर सवाल किए थे
बता दें कि पीएम मोदी शुरू से ही सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं लेकिन राहुल भी पिछले काफी समय से इस पर एक्टिव हो गए हैं। राहुल की ओर से किए गए ट्वीट्स काफी सुर्खियां भी बटोर रहे थे, यही वजह है पार्टी ने इसे अपनी चुनावी रणनीति का हिस्सा बनाया है।