कुल्लू पुलिस की टीम ने 209 किलोग्राम से अधिक भुक्की के मामले को सुलझाते हुए मुख्य तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने मुख्य तस्कर को जम्मू-कश्मीर के आनंतनाग से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुलाम हसन निवासी अनंतनाग जुम्मू-कश्मीर के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि कुल्लू पुलिस की टीम ने 29 अक्टूबर की रात को ट्रक से 209.706 ग्राम से अधिक भुक्की बरामद की थी। पुलिस ने इस मामले में ट्रक सवार पंजाब के दो लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस पुछताछ में आरोपियों ने बताया था कि वे यह नशे की खेप जम्मू-कश्मीर से लेकर आए थे। आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मेन सप्लायर तक पहुंचने में सफल रही और उसे गिरफ्तार किया।