जनजातीय जिला लाहौल की ऊंची चोटियों पर बर्फ़बारी शुरू हुई है। रोहतांग, केलांग, कुगती जोत में सुबह से हल्का हिमपात हो रहा है। बर्फबारी शुरू होते ही घाटी में एक बार फिर कड़ाके की ठंड हो गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश 17 नवंबर तक जारी रहने की संभावना जाहिर की है।