प्रदेश की राजधानी शिमला में पेयजल की नियमित आपूर्ति न होने से शहर में पानी की समस्या बढ़ गई है। इस समस्या के मद्देनजर नगर निगम में बैठे मेयर और डिप्टी मेयर ने टीम सहित गिरी पेयजल योजना का दौरा किया और गिरी के पानी की सही और नियमित सप्लाई के आदेश दिए हैं।
जिस पानी के मुद्दे को लेकर बीजेपी नगर निगम शिमला की सत्ता पर काबिज हुई थी और शिमला की जनता से वायदा किया था कि उन्हें नियमित पानी की सप्लाई दी जाएगी। लेकिन, नगर निगम की सत्ता पर 4 महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी शिमला में पानी की राशनिंग जारी है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।