हिमाचल कांग्रेस के नेताओं में चल रही गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को भी एक मंच पर इसका नजारा देखने को मिला, जब परिवहन मंत्री जीएस बाली फतेहपुर के कडाणा में एक उद्घाटन करने पहुंचे। इस उद्घाटन से ऊर्जा मंत्री सुजान सिंह पठानिया ने दूरी बनाए रखी और कहीं और ही व्यस्त रहे। सुजान सीएम वीरभद्र सिंह के खास माने जाते हैं।
जानकारी के मुताबिक परिवहन मंत्री जीएस बाली महिला पॉलिटेक्नीक कॉलेज का उद्घाटन करने कडाणा पहुंचे थे। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री ने भी आना था, क्योंकि सुजान सिंह का विधानसभा क्षेत्र है। परिवहन मंत्री काफी देर तक सुजान सिंह के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन जब सुजान नहीं पहुंचे तो जीएस बाली को अकेले ही इसका उद्घाटन करना पड़ा। उनके ना आने से कांग्रेस की गुटबाजी को और हवा मिली है।
जब परिवहन मंत्री कडाणा में महिला पॉलिटेक्नीक कॉलेज के उद्घाटन समारोह में भाग ले रहे थे तो उसी समय ऊर्जा मंत्री पास ही क्षेत्र के 132 केवी सब स्टेशन के उद्घाटन में बिजी हो गए। अब कांग्रेस नेता चाहे इसको लेकर कोई भी बहाना लगाएं, लेकिन उनके बीच में चल रही दूरियां मंचों पर भी साफ नज़र आने लगी हैं और सुजान का उद्घाटन में भाग न लेना इसी का नतीजा है।