Follow Us:

मंडी: चौंतड़ा पंचायत के कोहरा गांव में खेतों में मृत पड़ा मिला प्रवासी पक्षी, लोगों में दहशत का माहौल

पी. चंद |

शुक्रवार दोपहर जोगिंदर नगर मंडल की चौंतड़ा पंचायत के कोहरा गांव में खेतों के बीच एक प्रवासी पक्षी मृत पाया गया। जिसके बाद बर्ड फ्लू की बात को ध्यान में रखते हुए गांव के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। गांव के अजीत कुमार का कहना है कि जब वह आज दोपहर बाद अपने खेतों की ओर गए तो वहां पर उन्होंने इस प्रवासी पक्षी को मृत अवस्था में पाया। उसके बाद उनके द्वारा मुर्गी फार्म चौंतड़ा व डी एफ ओ जोगिंदर नगर से संपर्क साधा गया। 

उन्होंने बताया कि इस बारे एडीएफओ जोगिंदर नगर द्वारा अपनी टीम को भेजने की बात कही गई परंतु काफी समय बीत जाने के बाद भी ना तो मुर्गी फार्म और ना ही डीएफओ ऑफिस जोगिंदर नगर की ओर से किसी टीम को यहां पर भेजा गया। अजीत ने बताया कि बर्ड फ्लू की बात के चलते समूचे गांव के लोगों में इस पक्षी के मृत पाए जाने के चलते दहशत का माहौल है। उन्होंने विभाग से मांग की है कि विभाग जल्द किसी टीम को भेजकर इस पक्षी के मरने के पीछे क्या कारण रहा उसको जानने की कोशिश करें।