Follow Us:

कांगड़ाः चुनाव की तैयारियों में जुटा फतेहपुर प्रशासन, मतदान पेटियों को भी किया जा रहा तैयार

मृत्युंजय पुरी |

रिटर्निंग अधिकारी कम एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द की अध्यक्षता मे फतेहपुर प्रशासन चुनाव तैयारियों में जूट चुका है। मतदान पेटियों की रिपेयर चल रही है। जबकि आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फतेहपुर के प्रांगण में  पंचायत चुनावों को लेकर पहली चुनावी रिहर्सल का आयोजन वीडीओ फतेहपुर राज कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें रिटर्निंग अधिकारी कम एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द मण्डोत्रा विशेष उपस्थित रहे। इस मौके पर चुनावों में ड्यूटी देने वाले अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

वहीं, इस मौके पर रिटर्निंग अधिकारी कम एसडीएम फतेहपुर ने चुनावी ड्यूटी दौरान ड्यूटी देने जा रहे अधिकारियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों वारे विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि चुनावों के दौरान हम सब का मुख्य उद्देश्य चुनावों को शान्तिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवाना है। चुनाव के दौरान हर मतदाता को दो चरणों में बैलेट पेपर दिए जाएंगे। जिसमें पहले चरण में बार्ड सदस्य, उपप्रधान और प्रधान के बैल्ट पेपर दिए जाएंगे तो वहीं उसके बाद दूसरे चरण में ब्लॉक समिति औऱ जिला परिषद के बैल्ट पेपर दिए जाएंगे। याद रहे कि विकास खण्ड फतेहपुर की 66 पंचायतों में तीन चरण में चुनाव होंगे।