चाइल्ड लाइन मंडी ने जोगिंदरनगर के गुम्मा की एक नाबालिग बालिका जिसकी उम्र 15 साल है को गर्भवती हालत में जिले की चौहार घाटी के सुधार से बरामद करके सुरक्षित जगह पर पहुंचाया है। चाइल्ड लाइन के अनुसार उन्हें 1098 के माध्यम से सूचना मिली थी कि जोगिंदरनगर गुम्मा की एक नाबालिग लड़की जिसकी उम्र 15 साल है ने शादी कर ली है और और गर्भवती है। इस पर टीम के सदस्यों शांता देवी और अनिल कुमार मामले में बालिका के घर का दौरा किया लेकिन बालिका घर पर नहीं मिली। छानबीन के दौरान टीम को पता चला कि बालिका चौहार घाटी के गांव सुधार क्षेत्र में किसी लड़के के घर में रह रही है।
इस पर चाइल्ड लाइन टीम ने पुलिस और बाल विकास विभाग के सहयोग से बालिका जहां पर रह रही है का दौरा किया जहां पर वह लड़के के घर में मौजूद पाई गई है और 6-7 महीनों से गर्भवती है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम ने रेस्क्यू करके बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया और फिर उसे उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया। इस मामले में अगली कार्रवाई बाल कल्याण समिति कर रही है। इस घटना की पुष्टि चाइल्ड लाइन के केंद्रीय समन्वयक अच्छर सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि मामले में बाल कल्याण समिति द्वारा कार्रवाई की जा रही है।