हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण की शुरुआत आज से हो गई है। प्रथम चरण में आज 1227 पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है। जिला शिमला ग्रामीण के घण्णाटी और आसपास की पंचायतों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें नज़र आईं। लोग पंचायत के विकास के लिए बढ़-चढ़ कर मतदान कर रहे हैं।
शिमला ग्रामीण की को बाग को हबाद मतदान केंद्र पर पहली बार मतदान करने पहुंचे युवा मतदाताओं में भी काफी जोश दिखाई दिया। पहली बार मतदान करने पहुंची अंजलि चौहान ने बताया कि उन्हें पंचायत के लिए ऐसा प्रतिनिधि चाहिए जो पंचायत का संपूर्ण विकास करवा सके जो युवा हो और युवा पीढ़ी को साथ लेकर चले। वहीं अन्य मतदाता उमा दत्त का कहना है कि मतदान के द्वारा वह ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे जो आगामी 5 साल के लिए पंचायत का विकास करें और जनता की समस्याओं का निवारण कर सके। आपकों बता दें कि मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है जो शाम को 4 बजे तक होगा। उसके बाद आज ही इन पंचायतों में नतीजे भी घोषित होंगे।