कोटखाई लॉकअप हत्याकांड से जुड़े सभी 9 आरोपी आज यानी 7 दिसंबर को अदालत में पेश किए जाएंगे। आरोपी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की न्यायिक हिरासत की अवधि वीरवार को पूरी होने पर उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। इसके तहत आरोपियों को वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से भी अदालत में पेश किया जा सकता है।
इसके साथ ही वीरवार को SIT के 8 सदस्यों के वॉयस सैंपल लेने की CBI द्वारा दी गई अर्जी पर भी सुनवाई होगी। गुड़िया मामले की जांच को लेकर गठित SIT के 8 सदस्यों के खिलाफ CBI लॉकअप हत्याकांड मामले में पहले ही अदालत में चालान पेश कर चुकी है। जबकि, शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी के खिलाफ 20 दिसम्बर तक चालान पेश किया जाएगा।
गुड़िया केस में पकड़े गए एक आरोपी सूरज की बीते 18 जुलाई को कोटखाई थाने में मौत हो गई थी। इस मामले में सबसे पहले CBI ने गुडिय़ा मामले की जांच को लेकर गठित एसआईटी के सभी 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। ये गिरफ्तारी 29 अगस्त को हुई थी और 14 सितम्बर से सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं।