Follow Us:

उत्तर भारत समेत भूकंप के झटकों से हिला हिमाचल

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल में बुधवार शाम को करीब 8:50 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके शिमला समेत कई जिलों में महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई है। भूकंप के कारण पूरा उत्तर भारत हिला है जिसके चलते लोगों में दहशत पैदा हो गई। जान बचाने के लिए लोग घरों से बाहर भागते देखे गए।

हिमाचल सहित यूपी, हरियाणा, उतराखंड, दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है। जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र उतराखंड के रुद्रप्रयाग में धरती से 30 किलोमीटर अंदर रहा। करीब 12 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।

 उत्तर भारत में उत्तराखंड के कई जिलों में तेज भूकंप झटके आए है। बागेश्वर और रुद्रप्रयाग की धरती सबसे अधिक भूकंप से हिली है। 5.5 की तीव्रता से आए इस भूकंप ने लोगों को डरा दिया और लोग जान बचाने के लिए घरों से बाहर की तरफ दौड़े।