Follow Us:

शिमला: सुरेश भारद्वाज ने किया बहुउद्देशीय परिसर का उद्धाटन, एक छत के नीचे मिलेंगी सभी सुविधाएं

पी. चंद |

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शुक्रवार को कृष्णा नगर में 2 करोड़ से निर्मित 4 मंजिला बहुउद्देशीय परिसर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहर में यह पहला बहुउद्देशीय भवन बना है जिसमें एक छत के नीचे सारी सुविधाएं लोगों को मिलेगी। इस बहुउद्देशीय परिसर में छोटे बच्चों के लिए क्रैच की सुविधा और कृष्णा नगर में रह रहे सिनियर सिटिजन के लिए बैठने की सुविधा, उनके एवं कृष्णा नगर के छात्र एवं छात्राओं के लिए पुस्तकालय की सुविधा एवं स्वास्थ्य केन्द्र की सुविधा और इस नगर में रह रही महिलाओं हेतु सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र एवं युवा पीढ़ी के लिए व्यायाम शाला जिससे इस क्षेत्र के युवा नशे में संलिप्त न हो।

इस अवसर पर सामुदायिक केन्द्र में कृष्णा नगर के पार्षद के बैठने के लिए भवन का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के जनता को अपने पार्षद से मिलने के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ता था अब इस सुविधा से लोगों को इस कठिनाई से भी मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कृष्णा नगर में बने अम्बेडकर भवन के लिए कहा कि इस भवन में जो भी थोड़ी बहुत कमियां है उन्हें पूर्ण कर दिया जाएगा तथा उन्होंने कृष्णा नगर में रह रहे सभी लोगों से आग्रह किया कि नगर निगम विभाग इन भवनों को समय-समय पर निरीक्षण करता रहेगा परन्तु क्षेत्र में रह रहे लोगों को भी एक कमेटी का गठन कर समय-समय पर इन भवनों का साफ-सफाई तथा अन्य कार्यों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के संदर्भ में लोगों को जागरूक रहना चाहिए। इस अवसर पर कृष्णा नगर पार्षद बिट्टू कुमार ने मंत्री का स्वागत किया तथा कृष्णा नगर की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया।