कोटखाई लॉकअप हत्याकांड से जुड़े आरोपी पुलिसकर्मीयों को आज अदालत में पेश किए गए। जिला अदालत ने कोटखाई गुड़िया रेप मर्डर मिस्ट्री से जुड़े सूरज लॉकअप हत्याकांड मामले में आईजी जैदी, एसपी शिमला रहे डीडब्ल्यू नेगी डीएसपी मनोज जोशी सहित 9 पुलिस कर्मियों को 19 दिसंबर तक की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है।
आईजी जैदी सहित आठ पुलिस कर्मी 29 अगस्त से हिरासत में चल रहे हैं। जबकि एसपी शिमला रहे डी डब्ल्यू नेगी को 16 नवंबर को गिरफ्तार किया था। एसपी शिमला डी डब्ल्यू नेगी के खिलाफ भी सीबीआई चालान पेश करने की तैयारी कर रही है। इसी माह उनके खिलाफ सीबीआई चालान पेश कर सकती है।
सीबीआई ने कोर्ट में बताया कि उन्होंने सरकार से सभी पुलिस वालों के खिलाफ अभियोजन चलाने की मांग की थी जिसकी अनुमति उन्हें अभी नहीं मिली है इसलिए अतिरिक्त समय दिया जाए। वहीं,आईजी जैदी ने कोर्ट से मांग उठाई की उनको बैंक में अपना आधार कार्ड लिंक करना है इसलिए उन्हें इसकी इज़ाज़त दी जाए। लेकिन कोर्ट ने जैदी की इस मांग को अनसुना कर दिया।