Follow Us:

शिमला: 31 मार्च के बाद सरबजीत सिंह बॉबी IGMC में नहीं लगाएंगे लंगर

पी. चंद |

आईजीएमसी में लंगर और रेन बसेरे को लेकर पिछले कुछ समय से जो विवाद चल आ रहा है ऑलमाइटी ब्लेसिंग संस्था के संस्थापक इसके खिलाफ आज रिज मैदान पर स्थापित अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति के पास शांतिपूर्ण धरने प्रदर्शन पर बैठे। उन्होंने 31 मार्च से आईजीएमसी में लंगर को बंद करने का फैसला लिया है। सर्वजीत सिंह बॉबी ने कहा कि वह आईजीएमसी में चलने वाले लंगर को आगामी 31 मार्च से बंद कर देंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह इसके बाद आईजीएमसी में अब लंगर की बुकिंग ना कराएं और ना ही लंगर के लिए उन्हें दान दें।

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से उनका सरकार के साथ गतिरोध चल रहा है जिस रेन बसेरे का वहां अटेंडेंट्स के रहने के लिए निर्माण किया गया है उसमें लोगों के रहने की व्यवस्था की जानी चाहिए ना कि लंगर चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वहां 31 मार्च के बाद आईजीमसी में लंगर नहीं लगाएंगे और वहां का लंगर भवन नोफेल वेलफेयर सोसाइटी को दे देंगे। उन्होंने मांग कि है कि रेन बसेरे को रेन बसेरा ही रहने दिया जाए लंगर हाल जो है 31 मार्च के बाद वहीं लंगर लगाया जाए।