आरजेडी के सुप्रिमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को प्रवर्तन निदेशालय से करारा झटका लगा है। ED ने लालू प्रसाद यादव की फैमिली के लारा प्रोजेक्ट से जुड़ी 3 एकड़ जमीन जब्त कर ली है। लगभग 45 करोड़ रुपये की पटना की इसी जमीन पर मशहूर माल बनाया जा रहा था। इस जमीन का मालिकाना हक राबड़ी देवी,तेजस्वी और तेजप्रताव यादव के पास है।
ED ने पीछले एक महीने से रेलवे होटल टेंडर घोटाले की जांच कर रहा था । आरोप है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के होटल लीज पर देने में गड़बड़ी की थी और इसके एवज में उन्होंने सस्ते दाम पर जमीन हासिल की थी। सीबीआई ने 7 जुलाई को आईआरसीटीसी के 2 होटलों के टेंडर में हुए घोटाले को लेकर लालू यादव समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इस सिलसिले में उनके 12 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने खुलासा किया था कि पटना के सगुना मोड़ के पास लारा प्रोजेक्ट नाम की कंपनी एक मॉल बना रही है। कंपनी का मालिकाना हक लालू फैमिली के पास है और यह जमीन रेलवे के होटल टेंडर में गड़बड़ी के बदले मिली है।