भाजपा हिमाचल प्रदेश का प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण वर्ग होटल डी-पोलो धर्मशाला में हुआ। भाजपा मीडिया सह प्रभारी करन नंदा ने कहा कि 18 और 19 फरवरी को धर्मशाला में प्रदेश कार्यसमिति बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य यही है कि आगामी नगर निगम के चुनाव औरर उपचुनावों ओर 2022 के चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ग्राम सभा से विधानसभा तक इस नारे कोलेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। 19 तारिख को बैठक का समापन मुख्यमंत्री करेंगे और इस दौरान विस्तार से चर्चा के बाद कुछ निर्णय लिए जाएंगे। आज प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं की एक तरह से पाठशाला होती है जिसमें कुछ समझाया और जानकारियां जुटाई जाती हैं। इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और प्रशिक्षण वर्ग के प्रभारी रामस्वरूप शर्मा उपस्थित हैं।