नगर निगम मंडी का चुनाव लड़ने के लिए 48 कार्यकत्ताओं और नेताओं ने कांग्रेस पार्टी से टिकट मांगा है। शहरी ब्लॉक कांग्रेस ने 17 फरवरी तक आवेदन मांगे थे। सभी 15 वार्डों से दो या तीन आवेदन आए हैं। आवेदन करने वालों में पूर्व पार्षद, कांग्रेस के कई पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हैं। वीरवार सुबह सभी आवेदनों पर पर्यवेक्षक और पूर्व मंत्री जीएस बाली के समक्ष चर्चा होगी।
इसके बाद नामों की सूची जिला कांग्रेस कमेटी को सौंपी जाएगी। जिला कांग्रेस उम्मीदवारों का पैनल बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेगी। प्रदेश कमेटी उम्मीदवारों के नाम पर अपनी अंतिम मुहर लगाएगी। हर वार्ड से दो से तीन आवेदन आने से एक नाम तय करने पर कांग्रेस को खूब कसरत करनी होगी। आवेदन करने वालों में नगर परिषद के पूर्व में अध्यक्ष रहे पुष्पराज शर्मा, उनकी धर्मपत्नी निमल शर्मा, निवर्तमान पार्षद अलकनंदा हांडा और उर्मिला शर्मा शामिल है।
साथ ही मंडी के पहले सांसद रहे स्वर्गीय गोपी राम के बेटे राजेंद्र मोहन ने नेला वार्ड से टिकट मांगा है। इससे कांग्रेस की सिरदर्दी बढ़ गई है। दोनों पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सिपहसालार हैं। नीलम शर्मा का नेला से टिकट मांगने के पीछे तर्क है उनकी पड्डल वार्ड का आधा हिस्सा नेला में शामिल किया गया है। वहां के लोग चुनाव लड़ने के लिए दबाव बना रहे हैं। राजेंद्र मोहन दो बार भरौण दुदर पंचायत के प्रधान रहे चुके हैं।
पंचायत का बड़ा हिस्सा नगर निगम में शामिल किया गया है। पुरानी मंडी वार्ड से युवा तुर्क आदित्य शर्मा ने आवेदन किया है। दौहंदी वार्ड से अंजना ने टिकट मांगा है। वह इस पंचायत की प्रधान रह चुकी है। कांग्रेस की एक वरिष्ठ नेत्री ने बैहना वार्ड से टिकट पर दावा जताया है। पैलेस कॉलोनी वार्ड से अधिवक्ता और पूर्व पार्षद आकाश शर्मा ने दावेदारी जताई है। आवेदन के लिए 1000 रुपये शुल्क रखा गया था।