Follow Us:

शिमला: जिला परिषद की बैठक में उठा नशा तस्करों पर नकेल कसने का मुद्दा

पी. चंद |

मंगलवार को शिमला जिला परिषद अध्यक्षा चंद्रप्रभा की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने अपने अपने वार्ड के विभिन्न मुद्दों को उठाया। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका ने बताया कि बैठक में ज़िला के अंदर नशा तस्करों पर नकेल कसने का मुद्दा प्रमुख रहा। वहीं, युवाओं के नशे के चंगुल से कैसे बचाया जाये इस पर भी चर्चा हुई।

उन्होंने बताया कि बैठक में पुलिस प्रशासन को ज़िला की सीमाओं पर गश्त बढ़ाने के आदेश दिये गए। आवारा पशुओं के लिये विभिन्न स्थानों पर गौशाला बनाने और शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य केंद्रों व अन्य कई जगह पर ख़ाली पड़े पदों को भरने को लेकर सहमति बनी है। जिसको लेकर सरकार के समक्ष मुद्दा उठाया जायेगा और रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग की जायेगी ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े ।