Follow Us:

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर शिमला पुलिस हुई सख्त, मास्क न पहनने वालों के काटे चालान 

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलो में बढ़ोतरी हो रही है। जिसको लेकर सरकार ने कुछ बंदिशें दोबारा से लगा दी हैं। शिमला में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख पुलिस एक बार फिर से सख्त हो गयी है। सार्वजनिक जगहों पर उन व्यक्तियों के चालान काटे जा रहे हैं जो नियमों की उलंघना करते हुए पाए जा रहे हैं। आज रिज और इसके आसपास पुलिस ने सख्ती से मास्क न पहनने वालों के चालान काटे और उन पर उचित कार्रवाई की। 

वहीं, एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा कि कोरोना के दौरान शिमला में सभी लोगों ने अपना भरपूर सहयोग दिया है। पुलिस का मकसद किसी का चालान काटना नहीं है। सार्वजनिक जगहों पर सभी को कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए ताकि इस महामारी को रोका जा सके।