Follow Us:

13 अप्रैल से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग तैयार: अमरजीत सिंह

पी. चंद |

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और शिक्षण संस्थानों को 15 अप्रैल तक बंद रखने का सरकार ने निर्णय लिया है। लेकिन 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू होने वाली है जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। शिक्षा निदेशक अमरजीत सिंह ने कहा है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को एसओपी के साथ आयोजित किया जाएगा अभिभावकों को डरने की आवश्यकता नहीं है।

शिक्षा निदेशक आमरजीत सिंह ने कहा है कि प्रदेश में कोविड की सेकंड वेव चल रही है और अध्यापक और छात्र भी लगातार पॉजिटिव आ रहे हैं । 13 अप्रैल से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने पूरी सावधानी से तैयारी कर ली है। शिक्षा विभाग ने बीते वर्ष भी कोरोना के कहर के बीच सफल परीक्षाए करवाई थी और इस बार भी शिक्षा विभाग पूरी सावधानी और एसओपी की पालना करते हुए सफलतापूर्वक परीक्षाएं करवाएगा। बच्चों को लेकर अभिभावकों को डरने की आवश्यकता नहीं है।