Follow Us:

शिमला: हिमाचल पुलिस जवानों का वीपी चेक करने के लिए पुलिस स्टेशन में होंगी बीपी मशीन

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश पुलिस जवान दिन रात ड्यूटी देते हैं ताकि जनता चैन से सो सके। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में बीपी और शुगर जैसी बीमारियां आम हैं। लेकिन सख़्त ड्यूटी के चलते पुलिस जवानों को अपना चेकअप करवाने के लिए अस्पताल तक जाने का समय नहीं मिलता है। जिसको देखते हुए एसबीआई से मांग पर हर पुलिस स्टेशन के लिए साढ़े तीन सौ बीपी मशीन और मास्क भेंट किए है। एसबीआई ने आने वाले दिनों में पुलिस जवानों के लिए ब्लड शुगर और वेट की मशीन भी देने का वायदा किया है। 

पुलिस प्रमुख संजय कुंडू ने बताया की स्वास्थ्य कारणों से एक साल में 91 जवानों की मौत हुई जबकि 16 अन्य स्टॉफ भी मौत के मुंह में समाया। जिसको देखते हुए एसबीआई ने ये ज़रूरी स्वास्थ्य उपकरण उन्हें दिए गए हैं। इतना ही नहीं सभी पुलिस जवानों के खाते भी एसबीआई बैंक में खाले जा रहे हैं। जिसमें एक्सीडेंट पर 30 लाख जबकि प्राकृतिक मौत पर 2 लाख दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने पुलिस जवानों की सुविधा के लिए सीएम कोविड केअर से पैसे की मांग उठाई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में बीपी मशीन व मास्क पुलिस थानों को दिए गए।