एसएफआई ने प्रदेश विश्वविद्यालय और सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हो रही भर्तियों पर सवाल उठाए है। एसएफआई ने अयोग्य लोगों को यूजीसी की गाइड लाइन्स को ताक पर रख कर भर्ती करने का आरोप लगाया है।
एसएफआई राज्य सचिव अमित ठाकुर ने बताया कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी ओर प्रदेश विश्विद्यालय भर्ती प्रक्रिया में रोस्टर का पालन नहीं हो रहा है। अयोग्य लोगों को भर्ती करके पात्र लोगों को दरकिनार किया जा रहा है। एचपीयू में प्रोफेसर ओर एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर एबीवीपी, बीजेपी औरआरएसएस के बाहरी लोगों को भर्ती किया जा रहा है। ऐसे में शिक्षा के साथ योग्यता का महत्व भी खत्म हो रहा है। एसएफआई इसके खिलाफ कई बार ज्ञापन सौंप चुकी है लेकिन सरकार ने कोई संज्ञान नही लिया है। एसएफआई इसके खिलाफ आंदोलन करेगी।