Follow Us:

परिवार में कोई कोरोना पॉजिटिव हुआ तो अलग कमरे में होगी परीक्षा: बोर्ड सचिव

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं की वार्षिक परीक्षा कल से शुरू होने जा रही है जिससे प्रदेश भर में 1 लाख 16 हजार रेगुलर छात्र हिस्सा लेंगे। 12वीं की वार्षिक परीक्षा 16 अप्रैल से शुरू हो रही है जिसमें 1 लाख एक हजार रेगूलर छात्र हिस्सा लेंगे। वहीं एसओएस के माध्यम से 8वीं, 10वीं और 12वीं में करीब 30 हजार छात्र हिस्सा लेंगे। यह जानकारी स्कूल शिक्षा बोर्ड के सेक्रेटरी अक्षय सूद ने दी।

उन्होंने बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 2137 सेंटर बनाए गए हैं जिसमें से मैट्रिक के लिए 324 सेंटर रहेंगे। मैट्रिक और 12वीं की एक साथ परीक्षा जिन केंद्रों में होंगी वे करीब 1790 सेंटर हैं। 7 सेंटर में मात्र 12वीं की परीक्षाएं होंगी जबकि एसओएस के लिए 16 सेंटर बनाए गए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी एहतियात बरते जा रहे हैं।जिन छात्रों के परिवार में कोई पॉजिटिव है और वे खुद पॉजिटिव नहीं है, उनके लिए भी परीक्षाओं में एलजी कमरे का इंतजाम किया गया है ताकि किसी को कोई दिक्कत ना आए।

वहीं, सेंटर में होने वाले खर्च को भी 500 से बढाके 1000 किया गया है ताकि सेनेटाइजर आदि खरीदने में कोई दिक्कत ना आए। उन्होंने बताया कि अगर किसी सेंटर में पीपीई किट खरीदने की आवश्यता पड़ती है तो उसके खरीदने की हिदायत भी जारी की गई है जिसका खर्च बोर्ड वहन करेगा ।