हिमाचल के मंडी जिले में आज सुबह भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं।जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.7 मापी गई। भूकंप का केन्द्र जमीन के भीतर 10 किलोमीटर भीतर मंडी में ही था। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई ख़बर नहीं है।