Follow Us:

मंडीः टैक्सी चालकों ने जगह-जगह लगाए नाके, हड़ताल के दौरान सवारियां ढो रहे टैक्सी चालकों के खिलाफ प्रकट किया आक्रोश

पी. चंद |

जिला मंडी में जोगिंदर नगर उपमंडल के माता महेश्वरी टैक्सी यूनियन बीड़ रोड़ द्वारा सोमवार को प्रदेश सरकार से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की गई। गौरतलब है कि सोमवार से प्रदेश भर के अधिकतम निजी बस ऑपरेटरों द्वारा अपने  मांगों को लेकर हड़ताल शुरू की गई है। वहीं, उसका असर टैक्सी चालकों पर भी देखने को मिला। जोगिंदर नगर उपमंडल के अधिकतम हिस्सों में सोमवार को टैक्सी चालकों द्वारा हड़तालें की गई। जिसमें गाड़ियों के पहिए पूरी तरह से थम गए। साथ ही टैक्सी चालकों द्वारा जगह-जगह नाके की भी लगाए गए और हड़ताल के दौरान सवारियां ढो रहे टैक्सी चालकों के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया गया।

जानकारी देते हुए माता महेश्वरी टैक्सी यूनियन बीड़ रोड़ के प्रधान ने बताया कि सरकार द्वारा टैक्स दरों में बढ़ोतरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले ही कोरोना महामारी के कारण टैक्सी व्यवसाय में बहुत क्षति उठानी पड़ रही है दूसरी ओर प्रदेश सरकार द्वारा इस तरह से टैक्स दरों को बढ़ाना सही नहीं है। प्रदेश सरकार को इस फैसले को वापस लेना पड़ेगा अन्यथा अपनी मांगों को लेकर आगे भी हड़तालें की जाएगी।