Follow Us:

हमीरपुरः DC देबश्वेता बनिक ने किया कोविड वार्ड का निरीक्षण, जांची स्वास्थ्य व्यवस्था

जसबीर कुमार, हमीरपुर |

हमीरपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थाई रूप से स्थापित किए जा रहे 300 लीटर प्रति मिनट क्षमला वाले ऑक्सीजन प्लांट को तैयार कर लिया गया है और अब केवल केन्द्रीय टीम की फाइनल कमीश्निंग के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही अस्पताल में कोविड वार्ड भी पूरा बनकर तैयार हो चुका है जिसमें 30 से 32 मरीजों को इलाज करने की बेहतर सुविधा प्राप्त हो सकेगी। उपायुक्त ने दोनों जगहों का निरीक्षण करने के बाद उम्मीद जताई की आने वाले समय में कोविड के मरीजों का इलाज करने में सहुलियत मिल सकेगी।

उपायुक्त देवश्वेता वनिक ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट का स्थानीय स्तर पर काम पूरा हो चुका है और अब केवल केन्द्रीय टीम के द्वारा आॅक्सीजन प्लांट की फाइनल कमीश्निंग का इंतजार बाकी है जिससे उनके आने के बाद पूरा कर इसे शुरू कर दिया जाएगा । उन्होने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कोविड वार्ड भी स्थापित किया गया है जिसमें ऑपरेशन थिएटर की व्यवस्था भी की गई है ताकि कोविड मरीज को आपातकाल परिस्थिति में भी इलाज मिल सके।