Follow Us:

हमीरपुर: क्वारंटाइन पीरियड खत्म करने के फैसले का विरोध, डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर दी सेवाएं

जसबीर कुमार |

प्रदेश में हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ और मेडिकल कॉलेजों के रेजिडेंट डॉक्टर संघों ने आज सरकार द्वारा जारी संगरोधक पीरियड को खत्म करने की अधिसूचना के खिलाफ काले बिल्ले लगाकर अपना विरोध जताया । हमीरपुर में रेजिडेंट डॉक्टर संघ के डॉक्टरों ने सरकार की अधिसूचना पर कड़ा अफसोस जताते हुए इस निर्णय को गलत करार दिया । संघ ने सरकार से फैसले को वापस लेने का मांग की है ।

सरकार के इस फैसले के विरोध में आज हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर मरीजों को चैक किया । रेजिडेंट डॉक्टर संघ का मानना है कि चिकित्सक, स्टाफ नर्सेज अन्य पैरामेडिकल स्टाफ 10 दिन एक बहुत ही बड़े वायरल लोड के वातावरण के अंदर काम कर रहे हैं और इसलिए उसके बाद उनको आइसोलेशन पीरियड वैसे ही जारी रहना चाहिए जैसे पहले था। संघ ने सरकार के द्वारा कोविड वार्ड में ड्यूटी देने के बाद आइसोलेशन के पीरियड को खत्म करने की जारी अधिसूचना को गलत करार दिया ।  

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के आरडीए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ नीरज ने कहा कि कोरोना महामारी में डॉक्टर पूरी एहतियात के साथ मरीजों का इलाज कर रहे हैं और हर समय संक्रमण का खतरा मंडराता रहता है । ऐसें में सरकार का कोविड वार्ड में डयूटी देने वाले डॉक्टरों के संगरोधक पीरियड खत्म करने का फैसला गलत है और इससे उनके घर में जाने से उनके परिवार के सदस्यों पर संक्रमित होने का भय है । उन्होने सरकार से अधिसूचना को जल्द से जल्द रद्द करने की मांग की ।

रेजिडेंट डॉक्टर संघ हमीरपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ आशीष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ व मेडिकल कॉलेजों के रेजिडेंट डॉक्टर संघों ने प्रदेश सरकार से पत्राचार कर अधिसूचना को रदद् करने की मांग की थी मगर सरकार से कोई भी जवाब न मिलने के चलते संघ ने आज काले बिल्ले लगाकर अपना विरोध जताया है । उन्होने कहा कि अगर सरकार जल्द ही इस को वापिस नही लेती है तो संघ अपने आंदोलन को ओर तेज करने पर मजबूर होगा ।